आईसीसी टी-20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने पाक को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही. इंग्लैंड के इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व मिडिल आर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक खास अंदाज में उन्हें बधाई दी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है.

दूसरी बार टी-20 विश्वकप की ट्राफी जीतने वाली इंग्लैंड अब वेस्टंडीज के बाद दूसरी टीम बन चुकी है. इंग्लैंड के इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने बधाई देते हुए अपने ससुराल का जिक्र किया. दरअसल उनकी पत्नी हेजेल कीच इंग्लैंड की है और ऐसे में इंग्लैंड का विश्वकप जीतने के बाद भला युवराज सिंह खास अंदाज में बधाई कैसे नहीं देते.

उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि मेरे ससुराल वालों को बधाई, हालांकि इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स के लिए भी कुछ कहा. गौरतलब है कि टीम इंडिया साल 2007 में टी-20 विश्वकप का डेब्यू खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी.

उस समय युवराज सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, इसी विश्वकप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्राड को 6 गेंदों में 6 छक्के जडे थे. हालांकि इस बात को अब 15 साल हो चुके है, और इंग्लैंड भी 2012 के बाद 12 साल के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी दूसरी टी-20 ट्राफी जीत ली है.

इस जीत के बाद युवराज सिंह ने अपनी पत्नी के देश यानी की अपने ससुराल को एक खास अंदाज में जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ससुराल वालों को बधाई, बेन स्टोक्स प्रेशर में बहुत ही शानदार पारी खेली. युवराज सिंह का इंग्लैंड को बधाई देने का ये अंदाज बेहद ही अलग था जो कि अब फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here