2019 लोकसभा चुनाव के दौरान व्हाट्सएप के जरिए पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी का खुलासा होने के बाद राजनीति फिर गर्मा गई है. कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहरा रही है.

गुरूवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि अपने ही नागरिकों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार करने वाली सरकार इस देश का नेतृत्व करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जासूसी करते पकड़ी गई है. चिंताजनक है, लेकिन हैरान करने वाली बात नहीं है. आखिरकार भाजपा हमारी निजता के खिलाफ लड़ी, करोड़ो रूपये का निगरानी ढांचा बनाया. सुरजेवाला ने सुप्रीमको’र्ट से आग्रह करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायलय इस मामले का स्वतः संज्ञान ले और सरकार को जवाबदेह ठहराए.

केंद्र सरकार की ओर से इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा गया है कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. व्हाट्सएप का सर्वर भारत में है ही नहीं. ये व्हाट्सऐप और इज़रायली कंपनी के बीच का मामला है.

बता दें कि व्हाट्सएप ने इजरायल की जासूसी कंपनी एनएसओ ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाया है. व्हाट्सएप ने कहा है कि यह कंपनी भारतीय पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी कर रही थी.

कैथकार्ट ने ट्विटर पर लिखा, एनएसओ समूह का दावा है कि वह सरकारों के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं, लेकिन हमने पाया कि बीते मई माह में हुए साइबर हमले में 100 से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार जासूसी हमले के निशाने पर थे. यह दुरुपयोग बंद होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here