भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. कई सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच बहुत ही कांटे की टक्कर है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का ग्रहनगर है. इसे बीजेपी का किला भी कहा जाता है.

गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. अब तक आए रूझानों के मुताबिक कांग्रेस चार सीटों पर तो बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है. तीन सीटें ऐसी है जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार आगे तो चल रहे हैं मगर अंतर बहुत ही कम है. ये रूझान हैं नतीजों में कुछ भी उलटफेर हो सकता है.

गुजरात की थराड विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजपूत गुलभसीन बीजेपी नेता पटेल जिवराज भाई से 5493 वोटों से आगे चल रहे हैं. राधनपुन विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देसाई रघुभाई बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर से 4556 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बयाड विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जसुभाई शिवाभाई बीजेपी उम्मीदवार धवनसिंह से मात्र 743 वोटों से आगे चल रहे हैं. अमराएवडी विधानसभा से कांग्रेस उममीदवार पटेल धर्मेंद्र शांतिलाल बीजेपी उम्मीदवार जगदीश ईश्वर भाई पटेल से मात्र 88 वोटों सं आगे चल रहे हैं.

खेरालू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजमलजी वालाजी ठाकोर बीजेपी नेता टाकोर बाबूजी उजमाजी से 29026 वोटो से आगे चल रहे हैं.

लुनवाडा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार जिग्नेश कुमार सेवक कांग्रेस नेता गुलाब सिंह चौहान से 12795 वोओं से आगे चल रहे हैं. तीन सीटों पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प है. अंतिम नतीजे क्या होंगे ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here