वैसे तो राजनीति में नेता एक दूसरे पर कोई न कोई टिप्पणी करते ही रहते हैं मगर कभी कभी वो अपनी मर्यादा को लांघकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर जाते हैं. बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि राजनीति में भाषा का स्तर काफी गिर चुका है.

अभद्र भाषा का इस्तेमाल किसी एक दल के नेता नहीं बल्कि सभी दलों के नेता करते हैं. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी के मुद्दे पर बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी कर डाली.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह का घर गुजरात में है और आप दिल्ली आ गए. आप खुद प्रवासी हैं.

असम के बाद एनआरसी को देशभर में लागू किए जाने की खबरों से खफा चौधरी ने हिंदुस्तान सभी के लिए है, ये गंगा जमुना तहजीब का देश है. ये हिंदुओं के लिए भी है और मुसलमानों के लिए भी लेकिन वो उेसा दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदुओं के रहने देंगे और मुसलमानों को नहीं. चौधरी ने कहा कि एनआरसी की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. गरीब, आदिवासी, पिछड़े और कम पढ़े लिखे लोग कैसे कागजात जुटाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here