
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के शुरु होने से पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए पहुंचे. कहा जा रहा है इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विधानसभा में पेश होने वाले विधेयकों को लेकर लंबी बातचीत हुई.
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच उन विषयों और मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई जिनकी चर्चा विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली है.
गौरतलब है कि 21 सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चयन किया जाना है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि सत्र के दौरान बजट सहित अन्य कई विधेयक भी पास कराए जा सकते हैं.
इसी को लेकर कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच बातचीत हुई है. हाल ही में 21 अगस्त को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह की तरफ से अधिसूचना जारी की गई थी.
गौरतलब है कि मार्च के महीने में कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, इसके साथ सिंधिया के समर्थन में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसी के साथ सूबे में शिवराज सिंह चौहान के नेतृ्त्व में बीजेपी ने सरकार का गठन किया था.