कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मोतीलाल वोरा का आज निधन हो गया. वो 93 साल के थे. 20 दिसंबर को ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था. वोरा ने रविवार रात दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मोतीलाल वोरा के निधन पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने दुख जताया.

राहुल गांधी ने कहा कि वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अच्छे इंसान थे. हमें हमेशा उनकी कमी महसूस होगी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे.

प्रियंका ने कहा कि 92 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी रही, हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए. आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं. हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे.

बता दें कि मोतीलाल वोरा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के बाद साल 1968 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. कुछ समय पहले वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here