बिहार चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. कल चुनाव आयोग ने ये साफ कर दिया है कि 29 नवंबर से पहले बिहार की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और वहां नई सरकार का गठन हो जाएगा. हालांकि अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है.

बिहार के सभी राजनैतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. महागठबंधन और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच गए हैं.

माना जा रहा है कि वो राजद नेता तेजस्वी यादव से मिलकर सीट बंटवारे को लेकर फाइनल चर्चा कर सकते हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद या मतभेद नहीं है. जल्द ही सीटों को लेकर अंतिम घोषणा कर दी जाएगी.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, प्रेमचंद्र मिश्रा, सुजीत कुमार सहित तमाम नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर शक्तिसिंह गोहिल का स्वागत किया.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी बिहार में बड़ी संख्या में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में जुटी हुई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी सचिव अजय कपूर भी लगातार बिहार में चुनाव प्रचार की तैयारियों में लगे हुए हैं. (साभार आइएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here