मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व में मंत्री के ओहदे पर रहें जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि टाइगर जिंदा है तो पिछले पांच महीनों से अब तक ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में क्यों नहीं दिखाई दिए. वे इस दौरान इन क्षेत्रों में जनसेवा के लिए क्यों नहीं गए. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी इस दौरान सिंधिया द्वारा कहे गए वक्तव्य टाइगर अभी जिंहा वाले बयान पर कटाक्ष कर रहे थे.

जीतू पटवारी ने इस दौरान किसानों के कर्ज माफी और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर भी सिंधिया की चुप्पी पर सवाल उठाए, पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सिंधिया की सोमवार को होने वाली इंदौर-उज्जैन यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने एक दिन कहा कि टाइगर अभी जिंदा है लेकिन पिछले पांच महीनों में आज तक ग्वालियर चंबल में जनसेवा के लिए टाइगर नहीं गया और जंगलराज में आज आए हैं ग्वालियर-चंबल के दौरे पर.

पटवारी ने इस दौरान सिंधिया की उस बात को भी दोहराया जिसमें उन्होंने बीजेपी में शामिल होते ही कहा था कि वे सम्मान की राजनीति और जनसेवा के लिए आए हैं. पटवारी ने सिंधिया के बीजेपी नेताओं के घर पर मुलाकात करने जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वो कांग्रेस में थे तो लोग उनके दर पर जाते थे लेकिन अब जब वे बीजेपी में हैं तो वे दूसरे के दर-दर जा रहे हैं, अगर ये सम्मान की बात है तो इस पर विचार तो बनता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here