महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा’पटक जारी है. एक ओर जहां राज्यपाल ने भाजपा को बहुमत साबित करने का मौका दिया है, तो वहीं कांग्रेस शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर विचार कर रही है. जबकि एनसीपी ने भी कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमत दिख रहे हैं. हालांकि इसके लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति जरुरी होगी. यदि वह शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमत होती हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर दिखेगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानिकराव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पार्टी के रुख को तय करने के लिए कांग्रेस के महासचिव खडगे ने पार्टी विधायकों से अनौपचारिक मुलाकात की.

24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें बीजेपी को कुल 105 सीटें मिलीं. शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. जबकि रांकपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खीं’चतान जारी है. शिवसेना इसके लिए 50-50 का फ़ॉर्मूला चाहती है, जबकि भाजपा इस पर राजी नहीं है. चुनाव से पहले सीटों के बं’टवारे को लेकर भी दोनों के बीच असहमति की स्थिति दिखी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here