image credit: @congress

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हों मगर यहां सक्रिय सभी राजनैतिक दलों ने यूपी में जीत का परचम लहराने के लिए अभी से ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अलावा मुख्य विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस भी अपनी जोर आजमाइश में जुट गई है.

बीते तीन दशक से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस पार्टी अब यूपी में में दमदार तरीके से वापसी के रास्ते खोजने में जुट गई है. प्रियंका गांधी के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस पार्टी में नई जान आ गई है. कांग्रेस पहले के मुकाबले कुछ बेहतर स्थिती में दिखाई दे रही है.

image credit: @congress

कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के चेहरे के सहारे यूपी में भाजपा को टक्कर देने और सपा-बसपा को मात देने की प्लानिंग में जुट गई है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी की सक्रियता यूपी में बढ़ती ही जा रही है. रामपुर के दौरे के बाद अब प्रियंका गांधी सहारनपुर के दौरे पर हैं. वो वहां किसान महापंचायत में हिस्सा लेने गई थी.

प्रियंका गांधी सहारनपुर के बाद 13 फरवरी को मेरठ, 16 फरवरी को बिजनौर और 19 फरवरी को मथुरा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायतों में शिरकत करेंगी. बताया ये भी जा रहा है कि प्रियंका माघ मेले में गंगा स्नान के लिए भी जा सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here