
विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेताओं का पार्टी को छोड़कर जाना लगातार जारी है. इसी क्रम में एक और राज्यसभा सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी के दामन को थाम सकते है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने राज्यसभा सांसद केसी मूर्ति ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. एम. वैकेय्या नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता और संजय सिंह इस्तीफा दे चुके हैं. कांग्रेसी नेताओं के लगातार इस्तीफे के बाद कांग्रेस उच्च सदन में लगातार कमजोर होती जा रही है, जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय है.
दूसरी ओर हाल ही में समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा दिया था, जिनमें नीरज शेखर, सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ सरीखे नेता शामिल रहें. टीडीपी के भी चार राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.