
महाराष्ट्र की राजनीति के इतिहास में आज का दिन हमेशा यादगार रहेगा. वहां आज सुबह जो हुआ उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था कि राज्य में रातो रात बीजेपी की सरकार बन गई है. इस बात से सबसे बड़ा झटका शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को लगा.
बीजेपी ने एनसीपी नेता अजीत पवार को अपने साथ मिलाकर रातोरात राज्य में सरकार बना ली. अब इस मामले पर कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्यपाल और बीजेपी पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि सुबह जो हुआ उसने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं. महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन एक काला धब्बा है. सब कुछ जल्दबाजी में सुबह-सवेरे किया गया. कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.

जो हुआ वो एनसीपी की वजह से हुआ. बिना बैंड-बाजा-बारात के शपथ ग्रहण किया गया. भाजपा के हराने के लिए तीन दल साथ हैं. हमारी तरफ से कोई देरी नहीं हुई. शरद पवार अजित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियां इसपर एक साथ हैं और हमें विश्वास है कि हम विश्वासमत के दौरान भाजपा को हरा देंगे. यहां पर दो कांग्रेस विधायकों को छोड़कर सभी मौजूद हैं. हम राजनीतिक और कानूनी तौर पर लड़ा’ई लड़ें’गे.
Ahmed Patel, Congress: We will fight this on both fronts, political and legal. #Maharashtra https://t.co/77euYvgmTa pic.twitter.com/55mFDAPLh7
— ANI (@ANI) November 23, 2019