मध्यप्रदेश में उपचुनाव की आहट के साथ एक बार फिर वहां सियासी हलचल तेज हो गई है. एमपी में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 15 सीटों पर कांग्रेस की ओर प्रत्याशी लगभग फाइनल कर लिए गए हैं अब बस उनका औपचारिक एलान होना बाकी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब इन सभी नामों की सूची मुख्यालय भेजेंगे, वहीं से इसका औपचारिक एलान किया जाएगा.

जिन सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए हैं उनमें ग्वालियर से सुनील शर्मा, जौरा से भानु प्रताप सिंह, आगर से विपिन वानखेड़े, बमोरी से के एल अग्रवाल, पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू, भांडेर से फूल सिंह बरैया, गोहद से राम नारायण सिंह, अंबाह से सत्य प्रकाश शंखवार.

मेहगांव से राकेश सिंह चतुर्वेदी, मुरैना से राकेश मावई, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, सुवासरा से राकेश पाटीदार, हाटपिपलिया से राजेंद्र सिंह बघेल, बदनावर से राजेश अग्रवाल का नाम तय किया गया है.

जिन सीटों पर दो से तीन नाम सुझाए गए हैं उनमें सुमावली से अजब सिंह कुशवाह और बलवीर सिंह दंडोतिया, सांची से संदीप मालवीय, मदन लाल चौधरी, मुंगावली से प्रदुम सिंह दांगी.

विजय सिंह, करेरा से प्रागी लाल जाटव और शकुंतला खटीक, डबरा से सत्य प्रकाश परसेडिया, वृंदावन कोरी, कमल सिंह राजे, सुरखी से अरुणोदय चौबे, नरेश जैन, सुनीता पटेल का नाम शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here