उत्तर प्रदेश के शहरों और गांवों में कहर बरपाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर का असर अब तेजी से घट रहा है. यूपी के सभी जिले दिन में कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हैं, एहतियात के तौर पर अभी शाम 7 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

यूपी में कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि अगामी 21 जून से रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में बदलाव किया जाएगा और अब शाम को रात बजे की जगह 9 बजे तक बाजार को खोलने की छूट दी जाएगी. नए समय के मुताबिक अब रात 9 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को अभी समाप्त नहीं किया है.

योगी सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के पालन करते हुए रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से करनी होगी.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 2,34,00,000 डोज़ वैक्सीन की दी जा चुकी हैं. इनमें 18-44 आयुवर्ग के लोगों को 50 लाख से ज्यादा डोज़ दी गई हैं. कल 4,51,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस माह में वैक्सीनेशन की क्षमता को बढ़ाकर 6-9 लाख डोज़ प्रतिदिन किया जाए और अगले महीने 10 लाख डोज़ प्रतिदिन दी जाएं. 31 अगस्त तक प्रदेश में 10 करोड़ डोज़ लगाने और दिसंबर तक सभी को टीका लगाने के लक्ष्य रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here