कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित है. इस वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सार्क राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की. उन्होंने सार्क देशों को कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव रखा. साथ ही भारत की तरफ से इसमें एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया.

सार्क देशों की इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नदारद रहे. जब्किउनके अलावा सभी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इसमें शिरकत की. पाकिस्तान की ओर से स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा शामिल हुए. जफ़र मिर्जा ने महामारी के खिलाफ ल’ड़ाई की पहल करने पर पीएम मोदी का शुक्रिया किया. लेकिन वह यहां कश्मीर का राग अलापना नहीं भूले.

पाकिस्तान के ही पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान को लताड़ लगाई है. सांसद फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि सार्क की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को छोड़ कर सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री आए. क्या इमरान खान ने यह दावा नहीं किया था कि अगर भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे? वह नासमझ, गैर जिम्मेदार और अपने दावों के उलट काम कर रहे हैं.’

इस बैठक का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सार्क देशों के सामने रखा था. जिसके बाद ज्यादातर देशों ने पीएम मोदी के इस पहल की सराहना की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here