कर्नाटक में कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने वाले पुरुष स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के निर्मल जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी की टीकाकरण के 16 घंटे बाद मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण वैक्सीनेशन से संबंधित नहीं बताया गया गई.

गाइडलाइन के मुताबिक डाक्टरों की टीम स्वास्थ्यकर्मी का पोस्टमार्टम करेगी. जिले की एईएफआई कमेटी इस मामले की जांच कर रही है और वो इसे राज्य की एईएफआई कमेटी को सौंपी जाएगी. जिसके बाद राज्य की कमेटी केंद्र के पास अपनी रिपोर्ट भेजेगी.

राज्य जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मूताबिक निर्मल जिले के स्वास्थ्यकर्मी का 19 जनवरी को सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर टीकाकरण किया गया था. 20 जनवरी को सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर स्वास्थ्यकर्मी के छाती में दर्द की शिकायत की.

सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. गौरतलब है कि हाल ही में देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. इससे पहले वैक्सीनेशन के बाद यूपी और कर्नाटक में दो स्वास्थ्यकर्मियों की मौत की घटना सामने आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here