प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई हर संभव प्रयास की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वास्थ्य रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के मेहनत की सराहना की. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कोविड-19 से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले कई लोगों को टैग किया.

ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाए गए क़दमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से डॉक्टरों, नर्सों, नगरपालिका कर्मियों, हवाई अड्डा कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर जुटे लोगों का मनोबल बढ़ता है.

एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपनी सभी बैठकें और कारोबारी यात्राएं रद्द करदीं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय. गैर जरुरी यात्राओं से बचना और सामाजिक कार्यक्रमों को कम से कम करना स्वागत योग्य कदम है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी स्तर पर विभिन्न प्राधिकार समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित हो कि कोविड-19 नहीं फैले. उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य रहें, यह सुनिचित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जिम्मेदार नागरिक इस ल’ड़ाई में हमारी ताकत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here