क्रिकेट के इतिहास में कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज है. कई ऐसे उदहारण हैं, जहां पिता के बाद पुत्र ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला. लेकिन कम ही ऐसे उदहारण हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. पर शायद ऐसा कोई और उदहारण नहीं होगा जिसमें विश्व कप तो खेला लेकिन दोनों ने अलग-अलग देश के लिए.

ये जोड़ी है डोनाल्ड प्रिंगल और डेरेक प्रिंगल की. इंग्लैण्ड के ऑलराउंडर और अब मशहूर क्रिकेट जर्नलिस्ट डेरेक प्रिंगल और उनके पिता डोनाल्ड प्रिंगल ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है.

प्रिंगल 1987 में भारत में हुए रिलायंस विश्व कप में इंग्लैण्ड की टीम के सदस्य थे और विश्व कप में उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ मैच खेले.

इस तरह इतिहास में पहली बार पिता और पुत्र विश्व कप खेलने वाली जोड़ी बन गयी. डेरेक के पिता ने 1975 में और खुद डेरेक ने 1987 में विश्व कप खेला और क्रिकेट के इतिहास में ये एक अनोखा रिकॉर्ड बना. दोनों ने अलग-अलग देशों के लिए विश्व कप खेला. डेरेक के पिता डॉनल्ड ने 1975 में ईस्ट अफ्रीका के लिए दो मैच खेले थे. जबकि डेरेक ने इंग्लैण्ड के लिए विश्व कप में हिस्सा लिया. प्रिंगल को बतौर बल्लेबाजी-ऑलराउंडर शामिल किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here