चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. पिछला सीजन सीएसके टीम के लिए काफी ख़राब रहा था. टीम टॉप फोर में जगह नहीं बना पायी थी. लेकिन इस बार टीम ने जबरदस्त वापसी की और एक बार फिर विजेता के रूप में सामने आई.

फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बात जो कही वो ये थी कि उन्होंने कहा कि सही मायने में चैम्पियन की असली हकदार केकेआर की टीम थी.

192 रन चेस नहीं कर पायी कोलकाता नाईट राइडर्स 

केकेआर टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई के लिए लगातार रन बनाते आ रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस ने एक बार फिर सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई. फाफ ने 59 गेंदों पर 86 रन बनाए. गायकवाड ने 27 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. गायकवाड के आउट होने के बाद आए रोबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इसके बाद आए मोइन अली ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए. जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स 192 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मैच के बाद धोनी ने कहा कि इससे पहले कि मैं सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं, केकेआर के बारे में बात करने की जरूरत है. इस तरीके से टूर्नामेंट में वापसी करना मुश्किल है, अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार है, तो वह केकेआर है. केकेआर की टीम सही मायने में चैम्पियन बनने की हकदार है. उनके कोच, टीम और सहयोगी स्टाफ को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है. ब्रेक ने वास्तव में उनकी मदद की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here