सोचिए क्या हो अगर आपके पास रखे 10 लाख रूपये एक रूपये में बदल जाएं. ऐसा सोच कर भी डर लगता है. लेकिन, ऐसा एक देश में हुआ है. जहां आपको एक लीटर की पानी की बोतल के लिए 74 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, एक समय तेल के मामले में संपन्न देश वेनेजुएला की हालत इस वक्त काफी खस्ता है. लगातार 6 साल से यहां की अर्थव्यवस्था बेहद ख़राब स्थिति में है.

महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. छोटी-छोटी चीजों के लिए लाखों में कीमत चुकानी पड़ रही है. इन समस्याओं से जूझ रही सरकार ने अब करंसी ही बदल दी है.

सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई दर की वजह से वेनेजुएला की मुद्रा बोलीवीर की कीमत में भारी गिरावट आई है. अब सरकार की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि उसकी नयी मुद्रा व्यवस्था के तहत वर्तमान में 10 लाख बोलीवर की कीमत एक बोलीवर हो जाएगी. जिसका कारण तेजी से बढ़ती महंगाई दर है. वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि बोलीवर में बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी होगा.

नयी व्यवस्था में 100 बोलीवर सबसे बड़ा नोट होगा. जिसकी कीमत वर्तमान 10 करोड़ बोलीवर के बराबर होगी. यह लगातार छठा साल ऐसा है जब वेनेजुएला में मंदी के हालात बने हुए हैं. खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में लोग गरीबी में फंसते जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here