विगत एक महीने में आयल कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस की कीमतों में बढोत्तरी दर्ज की गई. 14.2 किलों वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है तो इसी तरह 5 किलोग्राम के सिलेंडर में 18 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. 19 किलो के सिलेंडर में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया है.

देश की सबसे बड़ी कंपनी आईओसी के मुताबिक दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत अब 644 हो गई है. हर राज्यों में अलग-अलग रेट हैं. इससे पहले 1 दिंसबर 2020 को भी घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी. 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 55 रुपये का इजाफा किया गया था.

अमूमन देखने में आता है कि हर महीने की पहली तारीर को रसोई गैस की कीमतों में संसोधन की बात सामने आती है लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला.

आईओसी की ओर से बताया गया कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है लेकिन 8 दिनों बाद ही सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया, महीने के बीच में ही दोबारा कीमत बढ़ाए जाने से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

इंडियन आयल की बेबसाइट के मुताबिक 1 दिसंबर को देश के चार महानगरों में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, और मुंबई में 594 और चेन्नई में 610 रुपये थी, अब 50 रुपये के बढ़ने से इनकी दरों में 50 रुपये की वृ्द्धि देखने को मिली.

अगर आपको अपने शहर में सिलेंडर का क्या रेट है पता करना है तो आप इस लिंक पर जाकर जान सकते हैं https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here