image credit-social media

दंगल छोड़कर राजनीतिक अखाड़े में किस्मत को आजमाने उतरी बबिता फोगाट अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में उन्होंने जमातियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिसमें उन्होंने जमातियों को जाहिल की संज्ञा दी थी, जिसके बाद वो चर्चा में आई थी अब एक बार फिर उन्होंने इस प्रकार की ही टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर ऐसी टिप्पणी की है जिसके लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

बबिता फोगाट ने इस बार खेल रत्न राजीव गांधी के नाम पर दिए जाने को लेकर सवाल खड़ा कर दिया. बतौर खिलाड़ी उनके द्वारा इस तरह की टिप्पणी लोगों के जेहन में सवाल उठा रही है. बबिता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था.

इस तरह का ट्वीट करना और इस तरह विवाद खड़ा करना आश्चर्यजनक है, क्योंकि हर पुरुस्कार किसी ना किसी के नाम से जुड़ा होता है, इसी के तहत योजनाओं का भी नामकरण किया जाता है. कई स्थानों और इमारतों के नाम महापुरुषों के नाम से तय किए गए हैं.

बबिता फोगाट के ट्वीट पर प्रशासनिक अधिकारी देव प्रकाश मीणा ने रिट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री थे, युवा थे, देश के नायकों के नाम से पुरस्कार होते हैं, विश्व भर में ऐसा ही होता है. भाला फेंकने वाले को ईनाम दिया जाता है, उनके नाम से ईनाम नहीं दिया जाता है.

वहीं शिल्प सिंह नाम की शख्स ने लिखा कि राजीव गांधी के बारे मे जिन्हे 1% भी जानकारी नही है वो भी अब ट्वीटर पर बडी बडी डींगे हांक रहे है, देश में बेरोजगारी ने सत्ताधारी बीजेपी नेताओ को भी अपनी चपेट मे ले लिया है जो निकम्मों की तरह कुछ भी लिखे जा रहे है जिनका तर्क से कोई संबध नही हैं!

पंकज श्राप ने ट्वीट कर कहा कि क्या कांडला पोर्ट का पोर्ट का नाम इसलिए दीनदायल के नाम पर रखा गया है, क्योकि उन्होंने कोलंबस की तरह भारत की खोज की थी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here