आईपीएल 2022 के 34 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रायल्स ने 15 रनों से मात दी. दिल्ली और राजस्थान के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने पंत के इस निर्णय को गलत साबित हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन का पहाड़ुनुमा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें जोस बटलर एक बार फिर से रंग में दिखा दिए और उन्होंने एक और शतक जड़ दिया.

223 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने भी खूब संघर्ष किया लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 208 रन ही बना सके. लिहाजा इस मैच को राजस्थान रायल्स ने 15 रनों से जीत लिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर द्वारा दिए गए NO BALL ना दिए जाने ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल राजस्थान रायल्स द्वारा दिए गए 223 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. टीम के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर और पृ्थ्वी शा की जोड़ी ने पावरप्ले में 55 रन जोड़ दिए. हालांकि कुछ ही समय बाद वार्नर आउट हो गए.

शा भी ज्यादा देर टिककर नहीं खेल सके. पृ्थ्वी शा ने 27 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 37 रन बनाए. उसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण टीम की परेशानी बढ़ती चली गई. अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी.

तभी पावेल ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के मारकर टीम की उम्मीद को बनाए रखा. लेकिन ओवर की तीसरे गेंद ना बाल होने के बावजूद अंपायर की ओर से ना बाल का सिग्नल नहीं दिया गया. जिसके बाद पंत भी गुस्से में दिखाई दिए और टीम को मैदान से वापस आने के लिए कहते हुए दिखाई दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here