कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से पाबंदियां झेल रहे दिल्ली वासियों को सोमवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है. इस राहत के बाद दिल्ली के लोगों की जिंदगी फिर से पहले की तरह पटरी पर लौटती दिखाई देगी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने शनिवार को महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा कि 26 जुलाई सुबह पांच बजे से दिल्ली मेट्रो और बसों का संचालन शत प्रतिशत क्षमता के साथ किया जाएगा.

सोमवार से दिल्ली की बसों और मेट्रो में सभी सीटों पर यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे. इसके साथ ही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार से दिल्ली के सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौट आएगी.

IMAGE CREDIT-GETTY

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. डीडीएमए ने मेट्रो और बस में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. दिल्ली सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के पास ये प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था जिसपर विचार विमर्श चल रहा था.

माफी मंथन करने के बाद डीडीएमए ने शनिवार को दिल्ली वासियों को राहत देने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया. याद रहे कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन लग गया था. अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं तो सभी जगह लोगों को छूट दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here