देश की राजधानी दिल्ली में बाइक सवार लुटेरों ने कहर बरपा रखा है. बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अभी पीएम की भतीजी से पर्स लूट का मामला ठंडा नहीं हो पाया था कि लुटेरों ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के कमलानगर इलाके में मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार लुटेरे आए और उनका फोन छीनकर फरार हो गए. घटना के फौरन बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने जज साहब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर झानबीन शुरू कर दी है. मामला हाईप्रोफाइल होने के नाते पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

इससे पहले हाल में ही पीएम की भतीजी दमयंती बेन का पर्स बाइक सवार लुटेरों ने उस समय छीन लिया जब वो ऑटो से उतरकर गुजरात भवन जाने वाली थी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में पुलिस ने 700 कर्मचारियों की फौज लगाकर 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here