देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली की इस समय प्रदूषण की समस्या से ग्रस्त है. सर्दियों की शुरूआत के साथ ही दिल्लीवासी को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं इसके साथ ही अब वहां पर प्रदूषित पानी का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है.

हवा के बाद अब दिल्ली का पानी भी पीने लायक नहीं है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है. देशभर के राज्यों की राजधनी के पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद ये बात सामने आई है कि दिल्ली का पानी देश में सबसे ज्यादा खराब है.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली में पानी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी विरोध जताने के लिए आज साइकिल से संसद पहुंचे और कहा कि उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है और केजरीवाल सरकार झूठे दावे कर रही है. मालूम हो कि आज दिल्ली भाजपा 400 जगहों पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस रिपोर्ट को झूठा और राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली का पानी नहीं, बीजेपी की राजनीति गंदी है, बीजेपी सरकार को बदनाम करने के लिए ये हथकंडे अपना रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here