image credit-social media

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध अब योगी सरकार के लिए चुनौती का सबब बनते जा रहे है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरती हुई नजर आती है, अब इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड से जुड़ा हुए मामला सामने आ रहा है जिसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के दामाद और भांजे के साथ लूट की घटना सामने आ रही है. बीती रात बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

इस मामले को लेकर पुलिस का मानना है कि जिन लोगों के साथ ये घटना हुई है उनकी पहचान योगेंद्र प्रकाश शर्मा के रुप में हुई है जो कि दिल्ली में नेवी हेडक्वार्टर में तैनात हैं और लखनऊ किसी काम से आए हुए थे, योगेंद्र शर्मा बीती रात गुरुवार की रात लगभग पौने 9 बजे सड़क पर टहलने के दौरान किसी से बात कर रहे थ इस समय पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए.

पीड़ित योगेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है, विभूतिखंड थाना प्रभार निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय का इस मामले में कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित शख्स योगेंद्र प्रकाश शर्मा यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here