सीतामढ़ी के महिला थाना में एक देवर ने अपने भाभी के साथ शादी रचाई है, गौरतलब है कि ये पूरा मामला सीतामढ़ी के महिला थाना का बताया जा रहा है, जहां रंजीता देवी पति की मौत के बाद विगत एक वर्ष से देवर से प्यार करने लगी थी, और वो देवर के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन वो समाज और गांव के कारण इस बात को किसी से बोल नहीं पा रही थी जिसके बाद रंजीता न्याय की आस में महिला थाने पहुंच गई.

महिला थाने में एसआई मालती देवी  ने जब इस बात को सुना तो एसआई मालती देवी ने रंजीता को न्याय दिलाने की ठानी और हिंदू रीति रिवाज के साथ महिला थाने में ही शादी करवा दी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया इसके बाद देवर ने भाभी के मांग में सिंदूर भर कर सात जन्म साथ निभाने की कसमें खाई.

रंजीता के पति की मौत पिछले साल करंट लगने से हो गई थी, इस दौरान देवर और भाभी एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. लेकिन देवर बीच में महिला से शादी करने से इंकार करने लगा. जिसके बाद ये मामला महिला थाने पहुंचा तो महिला पुलिस ने भाभी और देवर की शादी करा दी. महिला की पहली शादी से एक बच्चा भी है.

पति की मौत के बाद वो अकेले रहने लगी इस दौरान उसको अपने ही देवर से प्यार हो गया इसके बाद समाज और पुलिस एवं दोनों परिवारों की सहमति से देवर और भाभी की शादी कराई गई, थाने में कराई गई शादी के बाद दोनों ने ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीतामढ़ी पुलिस की ओर से किए गए इस कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

साभारः खबर बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here