सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के सियासी महासंग्राम में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आ गया. दोपहर लगभग तीन बजे अचानक उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस्तीफा देकर हलच’ल मचा दी. उनके इस्तीफा देने के बाद बीजेपी खेमे में ख’लबली मच गई. आ’नन फानन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस बुला ली.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने शिवसेना का बहुत इंतजार किया लेकिन शिवसेना शुरू से ही सौदेबाजी करने में लगी हुई थी. चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग रख दी जबकि हमने कभी ऐसा वादा नहीं किया था. शिवसेना झू’ठ बोल रही है. कि हमारे बीच ढाई ढाई साल की डील हुई.

जब तीनों दलों ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया तब जाकर राष्ट्रपति शासन लगा था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने कह दिया कि हम अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं, अब हम विपक्ष में बैठेंगे.

बता दें कि आज महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर सुप्रीमकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बुधवार शाम पांच बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करवा लिया जाए.

अदालत ने ये भी कहा फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकार्डिंग और लाइव टेलीकास्ट भी करवाया जाए. टेस्ट सीक्रेट बैलेट से नहीं होगा. अदालत ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए हैं. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य स्थापित करने के लिए अदालतें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here