यूपी में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस चुनावी प्रचार चरम पर है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और बदायूं की धरती से पूर्व सांसद रहें धर्मेंद यादव ने रामपुर में आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा के चुनाव प्रचार में पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने तजीन फातिमा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामपर की सरजमीं पर उन्हें पहली बार बोलने का मौका मिला है. कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि संघर्ष के बीच रामपुर में भी आना पडेगा. जिस प्रकार का अ’न्याय और अ’त्या’चार आजम खान के परिवार के साथ हो रहा है. उससे पूरे यूपी का जनमानस आ’हत है.

संपूर्ण यूपी 24 तारीख का इंतजार कर रहा है. धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा की सरकार जो अ’त्या’चार यूपी में कर रही है, उसका मुंह’तोड़ जवाब देने का मौका यहां की जनता को मिला है.
इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने आजम खान के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि भाई अब्दुल्ला आजम ने सही कहा जो रात है, उसका सवेरा भी आएगा, लेकिन इस बार का सवेरा जो आएगा भाई अब्दुल्ला जी, सवेरा जरुर आएगा, लेकिन जैसी का’ली रा’त हमारी है, उससे भी कहीं ज्यादा का’ली रा’त दूस’रों की करने का काम करेंगे.