इंग्लैंड और इंडिया के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जोरदार एंट्री मारी है. टीम इंडिया के गेंदबाजो को इंग्लैंड ने काफी धोया हैं। हेल्स और बटलर की नाबाद जोड़ी ने 170 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली हैं.

जिससे इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई हैं. इस टीम का समना 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.

माइकल वॉन ने कि टीम इंडिया की आलोचनाः

टीम इंडिया के मैच रहते ही टीम चारो तरफ ओर आलोचना होने लगी.क्रिकेट फैंस के साथ साथ पू्र्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स टीम इंडिया की काफी कमियां गिनाने लगे. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का भी नाम शामिल हैं,.

माइकल वॉन  ‘द टेलीग्राफ’ के एक आर्टिकल के माध्यम से लिखते हैं- “50 ओवर का वर्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने किया ही क्या हैं। कुछ भी नही. भारतीय टीम इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिग टीम हैँ। दुनिया का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल खेलने जाता है.

तो कहता है कि उसके खेल में सुधार हुआ है लेकिन भारतीय टीम ने आईपीएल से भी क्या हासिल कर लिया हैं? बता दे की माइकल वॉन ने इसके आगे भी कई बाते कही हैँ. उन्होने कहा की मैं इस बात से काफी ज्यादा हैरान हूँ की टीम इंडिया किसी तरह से टी-20 खेल रहे थे. वॉन ने कहा की टीम इंडिया के पास सही खिलाडी है पर क्रिकेट खेलने का सही तरीका नही हैं। टीम इंडिया सामने वाली टीम को 5 ओवर तक अराम करने का मौका दे देती हैं.

माइकल वॉन हो बोले, टीम इंडिया में काफी सारी गलतियां है- इन सब बातों को कहते हुए वॉन ने टीम इंडिया की काफी कमियां और गलतिया भी बताई वॉन ने बताया की कोई भी टीम इंडिया की आलोचना नही करना चहता हैं. लेकिन यह समय सीधी बात करने का हैं. अगर आप टीम इंडिया की अलोचना करते है तो सोशल मीडिया पर आप शिकार तो बन ही सकते हैं। वॉन ने यह भी कहा की आप भारत मे कामकाज भी खो सकते हैं.

लेकिन यह समय सही हैं. और सही और सीधी बात करने का हैं. वॉन ने बताया की टीम इंडिया के पास सीमित गेंदबाज हैं। इसी के साथ टीम के बल्लेबाजी में गहराई नहीं दिखआई देती है.  स्पिन ट्रिक्स की भी कमी काफी नजर आती हैं.

बता दें की वॉन के साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी टी20 के सीमीफाइनल के मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से हारने पर काफी बाते कही हैं. बोर्ड ने एडिलेड से मुंबई के लिए एक बोर्डिंग पास दिखाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा हवाई अड्डे पर खड़े नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here