कांग्रेस पार्टी में जारी आंतरिक खलबली और कल हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ना चाहिए था.

राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की वकालत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी व्यक्गित शिकायत है कि राहुल गांधी को अपना पद नहीं छोड़ना चाहिए था. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बड़र चुनौती बनकर उभर रहे थे. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच का अंतर खत्म होता जा रहा था.

दिग्गी राजा ने कहा कि कल हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की बातें लीक हो रही हैं, ये बेहद चौंकाने वाला है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. पत्र लिखने वाले नेताओं को इशारों में सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं तो फिर पार्टी में बात करनी चाहिए थी, पत्र लिखने का क्या मतलब है.

बता दें कि कांग्रेस के 23 नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक पत्र लिखा था. इसके बाद राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस में भूचाल जैसी स्थिती बन गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here