IMAGE CREDIT-GETTY

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को हमने कांग्रेस के बाहर नहीं भेजा. राज्यसभा में सिंधिया पर वाह महाराज… वाली चुटकी पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बैठक के दौरान लाबी में सिंधिया जी से मुलाकात होती ही रहती है लेकिन जिस कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया को मंत्री बनाया. उसी पार्टी की नीतियों के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने भाषण दिया उससे मुझे दुख हुआ.

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह शनिवार को ग्लावियर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे वे सुबह दिल्ली से शताब्दी से ग्वालियर आए और यहां से सड़क मार्ग द्वारा गुना रवाना हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर भी पलटवार किया.

उन्होंने इस दौरान कहा कि खून की सिंचाई बीजेपी करती है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है हम लोग शांतिप्रिय, सत्य के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. दिग्विजय सिंह ने इस दौरान किसानों से चक्का जाम में शामिल होने की अपील की. उन्होने कहा जो लोग कृषि कानून के विरोध में हैं.

उन लोगों को सड़क पर आकर आज चक्का जाम में भाग लेना चाहिए. अवैध रेत खनन करने वाले माफिया शासन-प्रशासन और मंत्री को हिस्सा दे रहे हैं जब पैसा लेकर प्रशासन,  माफियाओं को रोकेगा तो ऐसे हमले होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here