
झांसी में तथाकथित फर्जी एन’काउं’टर का शिकार हुए पुष्पेंद्र यादव के मामले में अब भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी मैदान में आ गए हैं.उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच कराकर सच सामने लाने के लिए ट्वीट किया.
निरहुआ द्वारा किए गए इस ट्वीट में पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आपसे विनम्र निवेदन है कि झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के मामले में सीबीआई जांच कर सच को सामने लाया जाए.

गौरतलब है कि 6 अकटूबर की रात को मोंठ इंस्पेक्टर पर गो’ली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठ’भेड़ में मा’र गिराया था. पुलिस की मानें तो गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र ने पुलिस पर फा’यरिं’ग की थी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्र’वाई में पुष्पेंद्र घा’यल हो गया था. घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर डाक्टरों की टीम ने उसे मृ’त घोषित कर दिया था.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के गांव जाकर परिजनों को न्याय का आश्वासन दिलाया था. इस दौरान अखिलेश ने कहा था कि पुलिस ने पुष्पेंद्र की ह’त्या की है. इस पर पर्दा ड़ालने के लिए एन’काउं’टर की कहानी गढ़ी जा रही है.
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी, माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री @myogiadityanath जी आपसे विनम्र निवेदन है की झाँसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में CBI जाँच करा कर मामले का सच सामने लाया जाये । pic.twitter.com/jhlRlsYH9a
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) October 15, 2019