मध्य प्रदेश के धार में एक अफसर जोड़े की शादी चर्चा का विषय रही है. इस शादी ने समाज को फिजूलखर्च से बचने का सन्देश दिया है. दोनों ने बेहद सादगी से विवाह रचाया. शादी में न कोई बैंड-बाजा, बारात थी और न ही कोई शोर शराबा. दूल्हा-दुल्हन की ओर से चुनिंदा लोग मौजूद थे और खर्च महज 500 रूपये हुए.

दुल्हन शिवांगी जोशी धार की सिटी मजिस्ट्रेट हैं, जबकि दूल्हा अनिकेत चतुर्वेदी इंडियन आर्मी में मेजर हैं, जो इन दिनों लद्दाख में तैनात हैं. शिवांगी जोशी और अनिकेत चतुर्वेदी मूलरूप से भोपाल के रहने वाले हैं.

दोनों के परिजनों ने काफी समय पहले इनका रिश्ता तय किया था. लेकिन फिर कोरोना महामारी की वजह से शादी टाली जा रही थी. वहीं दूल्हा अनिकेत व दुल्हन शिवांगी की इच्छा थी कि वे अपनी शादी से समाज को फिजूलखर्च रोकने का सन्देश दें. इसलिए दोनों ने धार में कोर्ट मैरिज करना तय किया और सोमवार को कोर्ट में पांच सौर रूपये जमा करवाकर शादी कर ली. शादी में परिवार के कुछ लोग, स्टाफ व धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

जबकि आमतौर पर शादियों में काफी खर्च हो जाता है. फिर चाहे बात दुल्हन की तरफ की हो या दूल्हे की. दोनों को ही फिजूलखर्च का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि शादी समारोह के लिए लोगों को अपनी सेविंग का बड़ा हिस्सा लगाना पड़ जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here