आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर रातो रात पापुलर होने तमन्ना सभी की होती है लेकिन क्‍भी कभी पापुलर होने के बजाय व्‍यक्‍ति को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक महिला सिपाही के साथ हुआ.  सोशल मीडिया पर उसे इतना ट्रोल किया गया कि उसने एस एस पी को अपना इस्‍तीफा तक सौप दिया।

विगत हो कि हाल ही में  आगरा के एम एम गेट आगरा थाने की महिला कांस्‍टेबल प्रियंका मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें उनको जमकर ट्रोल किया. नतीजा ये रहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया.

दरसल, महिला कांसटेबल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें वे एक डायलॉग, ‘’ हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्‍तर प्रदेश में रंगबाजी क्‍या होती है हम तुम्‍हें बताते है, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट,  गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां तो 5-5 साल के लौंडे कट्टा चलाते है’’ वीडियों में प्रियंका वर्दी में थी और हाथ में हथियार लिए हुए थी। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो प्रियंका की मुसीबतें बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उन्‍हे ट्रोल करना चालू हो गया।

मामला संज्ञान में आते ही आगरा के एस एस पी ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए थाने से सिपाहीं को लाइनहाजिर किया,  और उधर प्रियंका ने लोगो के कमेंट से परेशान होकर प्रियंका ने आगरा एसएसपी आगरा मुनिराज को इस्‍तीफा दे दिया।

लेकिन एसएसपी का कहना है कि  महिला कांस्टेबल ने इस्‍तीफा दिया है हालांकि अभी वो तनाव में है  मैं उनके परिजनो से बातचीत करके ही उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार या अस्‍वीकार करुँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here