दिवाली के लिए अब जमकर तैयारियां चल रही हैं. बाजारों की रौनक बदली है और दिवाली त्यौहार की झलक दिख रही है. दुकानें सामान से सजी दिख रही हैं. वहीं कुम्हार मिट्टी के दिए और मिट्टी के खिलौने बना रहे हैं. हर जगह इस त्यौहार को लेकर रौनक नजर आने लगी है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चा मिट्टी के दिए बनाते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ में उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि दीपावली पर मुझे याद रखना.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा चाक पर बड़ी खूबसूरती से मिट्टी के दिए बना रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे मिट्टी के बर्तन बनाने का काफी अनुभव है. वीडियो देखकर लोग भावुक हुए हैं. एक यूजर ने कहा कि गरीबी कुछ भी करवाती है. एक अन्य ने कहा कि कला आपको भूख से मरने नहीं देगी.

एक अन्य शख्स ने लिखा कि बचपन में हमारे प्राइमरी स्कूल के दूसरी तरफ कुम्हार लोगों का घर था. लंच के समय हम उनके द्वारा चाक पर बर्तन बनाने को देखा करते, वो जो फ़ुटबाल में मेसी और रोनाल्डो खेलते हैं, उससे ज्यादा कुशलता से खेलते थे वो कुम्हार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here