डॉक्टर कफील खान को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही किसी न किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. मथुरा जेल से छूटने के बाद उन्होंने यूपी छोड़ राजस्थान में शरण ले रखी है.
डॉक्टर कफील खान ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो कांग्रेस ही नहीं बल्कि किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वो पेशे से डॉक्टर हैं और वो डॉक्टरी ही करना चाहते हैं.
कफील खान ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मानवीय आधार पर उनकी मदद की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से मेरी राजनीतिक मामले को लेकर कोई बात नहीं हुई, न ही उन्होंने मुझे इस तरह का कोई संकेत दिया.
बता दें कि डॉक्टर कफील खान योगी सरकार के निशाने पर हैं, पहले उन्हें गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में आक्सीजन की कमी से बच्चों की जान जाने के मामले मं जेल भेजा गया और उसके बाद सीएए को लेकर बयान देने के मामले में उनपर एनएसए लगा दिया गया.
हाल में ही वो जेल से छूटे हैं. उन्होंने यूपी छोड़ राजस्थान में रहने का फैसला किया है. प्रियंका गांधी ने इस मामले में उनकी मदद भी की है.