
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसला आने के बाद गोरखपुर के डाक्टर कफील खान जेल से रिहा हो चुके है. कफील खान ने जेल से बार आने के बाद आप- बीती सुनाई और इस दौरान जेल में उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया थ इस बारे में उन्होंने बताया.
NSA के तहत जेल भेज गए डाक्टर कफील खान ने कहा कि क्योंकि मैंने सिस्टम को उजागर करने की कोशिश की इसलिए योगी सरकार ने मुझे फंसा दिया.
डा. कफील ने कहा कि मथुरा राजस्थान बार्डर से लगा हुआ है इसलिए जेल से छूटने के बाद मैं भरतपुर आ गया हूं, कहा कि प्रियंका जी ने भी मदद की, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए हम यहां सुरक्षित रह सकते हैं ऐसा परिवार को भी लग रहा है कि हम लोग यहां पर सुरक्षित रह सकते हैं. क्योंकि पिछले महीनों में हमने बहुत कुछ झेला है.
डा. कफील खान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, ऐसे में मैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर कहूंगा कि मेरी सेवाओं को पहले की ही तरह फिर से बहाल किया जाए. कहा कि अगर मुझे इसकी अनुमति मिलती है तो वे असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाने का काम करेंगे.