हाईकोर्ट के आदेश के बाहर जेल से बाहर आए डी. कफील खान ने योगी सरकार से उनकी नौकरी को बहाल करने की अपील की है. डा. कफील ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा है कि मेरी नौकरी मेरी इज्जत के साथ वापस कर दें ताकि मैं कोरोना योद्धा बनकर समाज और देश के लोगों की सेवा कर सकूं.

उन्होंने कहा कि देश में अभी तक 60 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कहा कि आज कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा रामायण में महर्षि वाल्मीकि ने कहा था कि राजा को राजधर्म निभाना आना चाहिए लेकिन यूपी में राजा राजधर्म नहीं निभा रहा बल्कि बालहठ कर रहा है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

कफील ने इस दौरान यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीआरडी कालेज में आक्सीजन कांड के बाद से ही सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है. इस दौरान उनको और उनके परिवार को काफी कुछ सहन करना पड़ा है.

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर योगी सरकार पर हमला बोला था. डा.. कफील संसोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले साल अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में NSA के तहत पिछले लगभग 8 महीनों से जेल में बंद थे.

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद तुरंत रिहाई के आदेश दिए थे, तब उनकी रिहाई रात में लगभग 12 बजे हो पाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here