भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को बेहद शांत स्वभाव का माना जाता है. फिर चाहे बात ऑन फ़ील्ड की हो या फिर ऑफ़ फ़ील्ड की, राहुल द्रविड़ का आक्रामक अंदाज बेहद कम ही दिखाई देता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच सीरीज़ की शुरुआत हुई है. जिसका पहला मुक़ाबला खेल जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. टीम की शुरुआत के लिए उतरे डेविड वार्नर और उस्मान ख़्वाजा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल नहीं रहे. दोनों बल्लेबाज़ों ने मोहम्मद शमी का पहला ओवर संभल कर खेल और भारत को कोई कामयाब नहीं मिली. लेकिन फिर गेंदबाज़ी के लिए आए सिराज ने कमाल कर दिया.

सिराज जब ओवर फेंकने आए तो वो दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग करा रहे थे. इस बीच उन्होंने ख़्वाजा को गेंद डाली जो सीधे लेग स्टम्प पर पिच हुई. गेंद सीधी गयी और ख़्वाजा के पैड पर जाकर लगी. ख़्वाजा बुरी तरह फ़ंस गए और सिराज ने अपील कर दी. अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन रोहित शर्मा ने रिव्यू ले लिया. रोहित का रिव्यू सही साबित हुआ. थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद सीधे लाइन में थी और स्टम्प्स को हिट कर रही थी. अंत में अंपायर ने इसे आउट करार दिया और ख़्वाजा को सस्ते में ही पवेलियन लौटना पड़ा.

इस बीच कैमरा टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तरफ़ गया. विकेट गिरने के बाद द्रविड़ जोश के साथ जश्न मनाने लगे. द्रविड़ का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो की तुलना क्रेड के विज्ञापन से कर रहे हैं. द्रविड़ ने एक समय क्रेड का विज्ञापन किया था जिसमें वो इंदिरा नगर का गुंडा बने थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here