Image credit: social media

दुबई में काम करने और घूमने जाने वाले भारतीयों के लिए बेहद खुशी की खबर है. कोरोना के चलते भारत और यूएई के बीच बंद हुई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. दुबई की विमान कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने 23 जून से फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का एलान कर दिया है.

दुबई की आपदा प्रबंधन कमेटी ने कोरोना वैक्सीन लगवा चुके भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लोगों का अपने देश आने की अनुमति प्रदान कर दी है.

अमीरात एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा है कि वो भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के यात्रियों को दुबई आने की अनुमति दिए जाने के फैसले का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 23 जून से पैसेंजर फ्लाइट की शुरूआत होने जा रही है.

Image credit: social media

दुबई जाने वाले भारतीयों को मानी होगी ये शर्तें

केवल उन्हीं भारतीयों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने यूएई में स्वीकृत टीका लगवाया हो. भारतीय नागरिकों को अपनी फ्लाइट से 48 घंटे के अंदर लिए गए कोरोना की निगेटव रिपोर्ट को दिखाना होगा.

यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना होगा, क्यूआर कोड वाले टेस्ट रिजल्ट ही मान्य होंगे. दुबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से पीसीआर टेस्ट कराना होगा, पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आने तक संस्थागत क्वारंटाइन में जाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here