हमारे देश के प्रतिभावान युवक और युवतियां जो कि देश सेवा और समाजसेवा के उद्देश्य से यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी में लगे होते हैं. वो कभी मेंस में पीछे हो जाते हैं तो कभी साक्षात्कार के दौरान. आखिरी चरण जो कि साक्षात्कार का होता है इस चरण में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे इसको लेकर उम्मीदवार के मन में उत्सुकता होती है.

संघ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमान और आईपीएस अफसर रहें दीपक गुप्ता ने इंटरव्यू को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं जो आपके लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं. उन्होंने अपनी किताब द स्टील फ्रेमः ए हिस्ट्री आफ आईएएस को लेकर दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार का व्यवहार, उसके जवाब कैसे होने चाहिए.

दीपक गुप्ता ने बताया कि इंटरव्यू में प्रजेंस आफ माइंड का होना बहुत जरुरी होता है. उन्होंने इस दौरान काफी पुराना उदाहरण देते हुए कहा कि इंटरव्यू में एक उम्मीदवार जैसे ही घुसा तो उसके चेहरे पर पसीना आ रहा था वो थोडा सा नर्वस था. उसने अपने रुमाल से पसीने को पोछ लिया. रुमाल वापस अपनी पैंट की जेब में डाल लिया.

जैसे ही वो आगे बढा, तभी इंटरव्यू बोर्ड के चेयरमैन ने उंगली से इशारा करते हुए what is that मिस्टर…! उम्मीदवार ने बोर्ड चेयरमैन की उंगली का इशारा देखा तो उसे लगा कि वो उसके जेब से बाहर निकल रहे रुमाल की तरफ इशारा कर रही थी. पहले तो वो थोडा सा एंबरेस हुआ, हालांकि बाद में उसने जवाब दिया that sir… is a demondtrative pronoun और अपना रुमाल अंदर कर लिया. इस जवाब को सुनकर इंटरव्यू बोर्ड को भी लगा कि उम्मीदवार का प्रजेंस आफ माइंड अच्छा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here