
हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बनी कशमकश की स्थिती अब खत्म हो गई है. हरियाणा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी को सबसे अधिक 40 सीटें मिली थी. कांग्रेस ने अच्छी वापसी करते हुए 31 सीटों पर जीत हासिल की थी.
10 सीट दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी को मिली थी. पहले ये खबर आ रही थी कि जेजेपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. मगर आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद चौटाला ने ये साफ कर दिया कि उन्हें किसी से कोई पहरेज नहीं है, चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस. जो पार्टी उनकी बात मानेगी वो उसके साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.

आज शाम दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. चौटाला ने बीजेपी के साथ आने का ऐलान कर दिया है. आज शाम दुष्यंत चौटाला सबसे पहले दिल्ली स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. इसी मुलाकात में सारा फार्मूला तय हो गया है. बीजेपी चौटाला को डिप्टी मुख्यमंत्री का पद देने को तैयार हो गई है.
इसके अलावा जेजेपी के खाते में एक कैबिनेट मंत्री पद और एक राज्यमंत्री पद भी आ सकता है. अब किसी भी वक्त दोनों दलों के नेता एकसाथ आकर इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.
Dushyant Chautala, JJP leader: To give a stable govt to Haryana it was important for BJP & JJP to come together. I would like to thank Amit Shah ji and Nadda ji.Our party had decided that for the betterment of the state it is important to have a stable govt. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/5YevGNJGdq
— ANI (@ANI) October 25, 2019
BJP-JJP alliance for Haryana sealed. CM will be from Bharatiya Janata Party (BJP) and Deputy CM from Jannayak Janta Party (JJP). Leaders of both the parties will meet the Governor tomorrow and stake their claim to form the govt in the state. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/euvuQVtwJB
— ANI (@ANI) October 25, 2019