Image credit- ANI

हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बनी कशमकश की स्थिती अब खत्म हो गई है. हरियाणा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी को सबसे अधिक 40 सीटें मिली थी. कांग्रेस ने अच्छी वापसी करते हुए 31 सीटों पर जीत हासिल की थी.

10 सीट दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी को मिली थी. पहले ये खबर आ रही थी कि जेजेपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. मगर आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद चौटाला ने ये साफ कर दिया कि उन्हें किसी से कोई पहरेज नहीं है, चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस. जो पार्टी उनकी बात मानेगी वो उसके साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.

Image credit- ANI

आज शाम दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. चौटाला ने बीजेपी के साथ आने का ऐलान कर दिया है. आज शाम दुष्यंत चौटाला सबसे पहले दिल्ली स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. इसी मुलाकात में सारा फार्मूला तय हो गया है. बीजेपी चौटाला को डिप्टी मुख्यमंत्री का पद देने को तैयार हो गई है.

इसके अलावा जेजेपी के खाते में एक कैबिनेट मंत्री पद और एक राज्यमंत्री पद भी आ सकता है. अब किसी भी वक्त दोनों दलों के नेता एकसाथ आकर इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here