बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अब तक का सबसे बड़ा एलान करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर 29 नवंबर से पहले उपचुनाव हो जाएगा. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी. आयोग ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे.

image credit-getty

चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की समय सारणी के साथ-साथ इन उपचुनावों की घोषणा उचित समय आने पर कर दी जाएगी. आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई जिसमें सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कोरोनाकाल में पहली बार चुनाव होने जा रहा है.

तमाम राजनीतिक दल कोरोनाकाल में चुनाव कराने का विरोध कर रहे थे मगर चुनाव आयोग ने उनके विरोध को सिरे से खारिज कर दिया. अब चुनाव आयोग के एलान के बाद बिहार में चुनावी हलचल और तेज हो सकती है. बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here