हिरण बेहद फुर्तीला जानवर होता है. यह संवेंदंशील के साथ भावुक भी है. हिरण की भावुकता का एक वीडियो राजस्थान से सामने आया है. जिसमें कुत्तों और शिकारियों से जान बचाने वाले की गोद में यह फूट-फूटकर रोता नजर आ रहा है. राजस्थान के बाड़मेर जिले का यह बाकया है. जिसे देख हर किसी की आँखों में आंसू आ गए.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक गर्भवती हिरण जान बचाने वाले शख्स के हाथों में रोटी दिख रही है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है. वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है.

बाड़मेर के लंगेरा गाँव में एक लगभग ढाई साल की गर्भवती हिरण का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके चलते वह चल नहीं पा रही थी. जिसका फायदा वहां के श्वानों ने उठाया और अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. हिरण किसी तरह श्वानों से बचकर एक पेड़ के पीछे जाकर छिप गयी. वहां लोगों ने इसकी सूचना ग्रीनमैन नरपत सिंह नाम के व्यक्ति को दी. जो पहले भी कई जानवरों की जान बचा चुके हैं.

सूचना मिलते ही नरपत सिंह मौके पर पहुंचे और श्वानों से हिरण की जान बचाई इसके बाद उन्होंने गर्भवती हिरण को अपनी गोद में जैसे ही लिया वह हिरण उनकी गोद में आकर रोने लगी. इस पर नरपत सिंह से भी देखा नहीं गया और उनके आँखों में भी आंसू निकल आए . जिसके बाद वह हिरण को पास के ही पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहाँ पर चिकित्सक ने हिरण का उपचार किया और कुछ दिन बाद वह पूरी तरह से सही हो गयी. हिरण के स्वास्थ्य होने के बाद नरपत ने हिरण को दोबारा जंगल में छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here