टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम का खुमार अभी शायद उतरा नहीं है. पिछले महीने खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी. 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है.

गुरूवार को रावलपिंडी में इंग्लैंड और पाक के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल की शुरूआत की. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. आपनिंग करने उतरे बेन डकेट और जैक क्राउली शायद से भूल गए की वो टेस्ट मैच खेल रहे हैं या टी20.

दोनों ने मात्र 30.1 ओवर में ही 200 रनों का स्कोर बना डाला, क्राउली ने महज 86 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. इससे पहले लंच तक इंग्लैंड ने 27 ओवरों में 174 बना डाले थे. डकेट और क्राउली ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और दोनों ने 35.3 ओवर में 233 रन बनाए.

जाहिद महमूद ने इस साझेदारी को तोड़ा, जाहिद ने अपने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर डकेट को पवेलियन भेज दिया. डकेट ने 110 गेंदों पर 107 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल हैं.

जाहिद का ये पहला टेस्ट विकेट था. पारी के 37वें ओवर में हारिस उऊफ ने जैक क्राउली को चलता किया. उन्होंने 111 गेंदों पर 122 रन बनाए जिसमें 21 चौके शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here