कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि ईवीएम भारतीय लोकतंत्र को तबाह कर रही है. इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में उन्होंने बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. वह फिर से वैलेट पेपर की प्रक्रिया पर लौटने की बात कह रहे हैं.

एक वीडियो को साझा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम भारतीय लोकतंत्र को तबाह कर रही है. टेक्नोलॉजी के माध्यम से संसदीय चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है.

आगे उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय राजनीति का अंतिम चुनाव होगा अगर हम बैलेट पेपर द्वारा चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया पर दोबारा नहीं लौटे.

दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो साझा किया है उसमें कैरल कैडवालर बता रही हैं कि किस तरीके से फेसबुक के माध्यम से कैम्ब्रिज एनालीटिका चुनावों को प्रभावित करती है. वे चुनावों में टेक्नोलॉजी के जरिए किए जाने वाले हेर-फेर पर चर्चा कर रही हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर देश में ईवीएम के मुद्दे पर बहस छिड़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here