पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता रहे रामवीर उपाध्याय ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में ये कहा जाने लगा कि रामवीर उपाध्याय जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्राह्मणों को साधने के लिए रामवीर उपाध्याय को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है, बताया ये भी जा रहा है कि रामवीर उपाध्याय के साथ उनके पुत्र चिराग उपाध्याय भी जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे.

बता दें कि रामवीर उपाध्याय बसपा सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री थे, वो मायावती के बेहद करीबियों में से एक माने जाते थे. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान भी वो खूब चर्चा में थे.

चुनाव के दौरान कभी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की तो कभी भाजपा प्रत्याशी को सार्वजनिक तौर पर गले लगाया. इसके बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

आज सीएम योगी से मुलाकात के बाद फिर वहीं चर्चा दोबारा शुरू हो गई है कि रामवीर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here