पूर्वांचल का शेर कहे जाने वाले नेता और पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का आज लंबी बीमारी के बाद गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निध’न हो गया. शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. जैसे ही ये खबर उनके चाहने वालों ने सुनी उनमें शोक की लहर दौड़ गई.

हर कोई उनके निध’न की खबर को सुनकर स्तब्ध रह गया. भालचंद्र यादव पूर्वांचल के उन नेताओं में थे जो युवाओं और बुजुर्गों सभी के दिलों पर राज करते थे. वो सर्वमान्य नेता थे.

उनके निध’न की खबर पाकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया. अखिलेश ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे.

संतकबीर नगर जिले के भगता गांव के मूल निवासी भालचंद्र यादव लंबे समय से पीलिया की बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

भालचंद्र यादव दो बार उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव ल‘ड़ा था मगर बीजेपी प्रत्याशी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद से ही वो बीमार चलने लगे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here